भारत के विरुद्ध विषाक्त दुष्प्रचार में लगे पाकिस्तान के 35 यूट्यूब चैनलों पर रोक

Ban sachkahoon

नयी दिल्ली l भारत सरकार ने देश विरोधी दुष्प्रचार की सामग्री फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइटों , दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक(Ban) करने के निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को यहां सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन चैनल्स के जरिए भारत विरोधी दुष्प्रचार किया जा रहा था। ये सभी चैनल्स और अकाउंट पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे और भारत विरोधी आधारहीन समाचार और अन्य सामग्री फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि ये देश की संप्रभुता के लिए खतरा थे और परोक्ष तौर पर सूचना और समाचार तंत्र के माध्यम से एक तरह से देश में खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसा काम कर रहे थे। यही वजह है कि सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69 ए का इस्तेमाल करते हुए इन्हें अवरुद्ध कर दिया गया है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने कहा कि इन 35 यूट्यूब खातों की कुल ग्राहक संख्या एक करोड़ 21 लाख से अधिक थी और उनके वीडियो को 132 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भविष्य में जो भी चैनल ,पोर्टल, वेबसाइट या सोशल मीडिया एकाउंट से भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचेगा, देश को बांटने और लोगो को गुमराह करने का कार्य करेगा उसपर कार्यवाई की जाएगी । उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि बड़े बड़े देशों ने भी इसका संज्ञान लिया है और खुद यूट्यूब ने भी ऐसी चैनलों को बंद किया है।”

मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​इन सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइटों की बारीकी से निगरानी कर रही थीं और उन्होंने इन सोशल मीडिया एकाउंट पर तत्काल कार्रवाई की सिफारिश की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here