आर.डी. नेशनल कॉलेज बांद्रा कैंपस का भव्य उद्घाटन, गुंज अवॉर्ड्स और The Bandra Story का शुभारंभ

Bandra Story
Bandra Story: आर.डी. नेशनल कॉलेज बांद्रा कैंपस का भव्य उद्घाटन, गुंज अवॉर्ड्स और The Bandra Story का शुभारंभ

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। हैदराबाद (सिंध) नेशनल कॉलेजिएट बोर्ड (HSNCB) के आर.डी. नेशनल कॉलेज बांद्रा कैंपस में 18 सितम्बर 2025 को एक ऐतिहासिक समारोह आयोजित होगा। मीरा वाट्टूमल ऑडिटोरियम में दोपहर 12:45 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में तीन बड़े आयोजन एक साथ होंगे – कैंपस का औपचारिक उद्घाटन, गुंज अवॉर्ड्स और कॉलेज का पहला इंटर-कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव The Bandra Story

कार्यक्रम में शामिल रहेंगे गणमान्य

इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इनमें महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे, HSNC बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हिरानंदानी और ट्रस्टी किशु मानसुखानी शामिल हैं।

प्राचार्या ने कही खास बात

आर.डी. नेशनल कॉलेज की प्राचार्या व HSNC बोर्ड बांद्रा कैंपस की निदेशक डॉ. नेहा जगतियानी ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि, “यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। बांद्रा कैंपस का उद्घाटन और The Bandra Story का शुभारंभ केवल अकादमिक उपलब्धि ही नहीं, बल्कि बांद्रा की सांस्कृतिक धड़कन और युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है।”

पर्यावरण संरक्षण पर जोर

इस बार The Bandra Story 2025 का सामाजिक विषय सस्टेनेबिलिटी रखा गया है। खासकर समुद्र तट संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी पर जोर रहेगा। इसका सशक्त टैगलाइन है – “The Ocean Has a Voice – Are You Listening?” इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि छात्रों द्वारा Keep Beaches Clean जैसी पहल और बड़े स्तर पर Beach Clean-Up Drive आयोजित की जाएगी ताकि मुंबई की समुद्र तट धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

कॉलेज की धरोहर और भविष्य

इवेंट प्रतिनिधि ने कहा कि HSNC बोर्ड का आर.डी. नेशनल कॉलेज सदैव से नवाचार, सांस्कृतिक पहचान और छात्रों के समग्र विकास का केंद्र रहा है। बांद्रा कैंपस का यह शुभारंभ उसी गौरवशाली परंपरा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला है।

📍 स्थल: मीरा वाट्टूमल ऑडिटोरियम, आर.डी. नेशनल कॉलेज, बांद्रा (पश्चिम)
📅 दिनांक: गुरुवार, 18 सितम्बर 2025
🕐 समय: दोपहर 12:45 बजे

यह भी पढ़ें:– एनएमएफआईसी इंटर्नशिप फेयर 2025: छात्रों को मिला करियर का सुनहरा मौका