बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Train Derailed

जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के मध्य आज तड़के पटरी से उतर गई। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे तड़के 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के बीच पटरी से उतर गये। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई कुछ यात्री घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पताल मेंं प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है। रेलवे द्वारा जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी एवं रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है।

कुछ डिब्बों में यात्रियों जोधपुर रवाना किया गया

हादसे के बाद रेल मार्ग प्रभावित हुआ और 12 रेल गाड़ियो के मार्ग परिवर्तन किया गया हैं जबकि दो गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है। मुख्यालय जयपुर स्थित नियंत्रण कक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई और पटरी से उतरी गाड़ी के सुरक्षित आगे के कुछ डिब्बों में यात्रियों जोधपुर रवाना किया गया है। अवरुद्घ मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किये जा रहे है।

रेल यातायात प्रभावित

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के बीच पटरी से उतर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण 12 रेल गाड़ियों के मार्ग बदले गये जबकि दो गाड़ियों को रद्द किया गया हैं । जिन रेलगाड़ियों के मार्ग बदले है उनमें प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा एक जनवरी को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा 31 दिसंबर को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा एक को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दो जनवरी को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दो जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दो जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।

साबरमती- जोधपुर रेलसेवा दो जनवरी को रद्द

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा 31 दिसंबर को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा एक जनवरी को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा एक जनवरी को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दो जनवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी एवं गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दो जनवरी को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। इनके अलावा जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया उनमें प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर- साबरमती रेलसेवा दो जनवरी एवं गाड़ी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर रेलसेवा दो जनवरी को रद्द रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here