Bangladesh Air Force plane crashes: बांग्लादेश वायुसेना का चीन निर्मित विमान क्रैश, बड़ी संख्या में लोग हड़बड़ाए

Bangladesh plane crashes
Bangladesh Air Force plane crashes: बांग्लादेश वायुसेना का चीन निर्मित विमान क्रैश, बड़ी संख्या में लोग हड़बड़ाए

Bangladesh Air Force plane crashes: ढाका। बांग्लादेश की वायु सेना का एक चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका में स्थित एक विद्यालय भवन से टकरा गया। इस दुर्घटना की पुष्टि देश के सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने की है। Bangladesh plane crashes

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफ-7 बीजीआई मॉडल का यह प्रशिक्षण विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान पर रवाना हुआ था और लगभग 1:30 बजे उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, फायर सर्विस कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे इस दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल से दमकल विभाग की कुल आठ टीमें तुरंत मौके पर भेजी गईं।

वीडियो में बड़ी संख्या में लोग हड़बड़ाते हुए दिखाई दिए

घटनास्थल से सामने आए दृश्य और वीडियो में बड़ी संख्या में लोग हड़बड़ाते हुए दिखाई दिए। आईएसपीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) पहुंचाया गया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उत्तरा डिवीजन के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने बताया कि दुर्घटना में जानमाल के नुकसान की जानकारी एकत्र की जा रही है और राहत कार्य तेजी से जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकराया, जिससे आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा विद्यालय के प्रवेश द्वार के पास हुआ, और उस समय स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। अधिकारियों द्वारा विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। Bangladesh plane crashes

Afghanistan News: महिलाओं को रेस्टोरेंट, सड़कों और बाजारों से उठाकर अज्ञात जगह ले जाया गया