Sheikh Hasina NID blocked: शेख हसीना व उनके परिवार के मतदाता पहचान पत्र ब्लॉक, नहीं कर पाएँगे अगले चुनाव में मतदान

Sheikh Hasina NID blocked
Sheikh Hasina

Bangladesh Election Commission controversy: ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और उनके परिजनों को आगामी आम चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं मिल पाएगा, क्योंकि उनका राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) अवरुद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में सामने आई है। Sheikh Hasina NID blocked

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने स्पष्ट किया कि जिन व्यक्तियों का एनआईडी अवरुद्ध है, वे विदेश में रहते हुए भी पंजीकरण नहीं करा सकेंगे और न ही मतदान कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए केवल एनआईडी नंबर के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, जबकि पासपोर्ट इसके लिए मान्य नहीं होगा।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अहमद ने पुष्टि की कि शेख हसीना स्वयं भी मतदान नहीं कर पाएंगी, क्योंकि उनका एनआईडी ‘लॉक’ कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण प्रकोष्ठ ने अपने महानिदेशक ए.एस.एम. हुमायूं कबीर के मौखिक निर्देश पर हसीना और उनके परिवार के नौ सदस्यों के पहचान पत्र रोक दिए। इसमें शेख रेहाना सिद्दीकी, सजीब वाजेद जॉय, साइमा वाजेद, शाहनाज सिद्दीकी, बुशरा सिद्दीकी, ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीकी, अजमीरा सिद्दीकी, राडवान मुजीब सिद्दीकी और तारिक अहमद सिद्दीकी शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने अवामी लीग पार्टी के चुनाव-चिह्न को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था

उल्लेखनीय है कि जुलाई के आरम्भ में निर्वाचन आयोग ने अवामी लीग पार्टी के चुनाव-चिह्न को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था। इसके पहले 12 मई को अंतरिम सरकार, जिसका नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं, ने राजपत्र अधिसूचना जारी कर अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध ‘आतंकवाद विरोधी अधिनियम’ के तहत तब तक लागू रहेगा जब तक अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में पार्टी और उसके नेताओं से जुड़े मामले समाप्त नहीं हो जाते।

राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि हसीना और उनके समर्थकों पर यह कार्रवाई अंतरिम सरकार की प्रतिशोधात्मक नीति का हिस्सा प्रतीत होती है। उनका मानना है कि यह कदम अवामी लीग को राष्ट्रीय चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने की व्यापक रणनीति का अंग है। Sheikh Hasina NID blocked

Uttarakhand Rain Red Alert: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से हुआ बड़ा नुकसान, छह घर बह गए, 5 लोग ल…