टी20 विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जीता सबका दिल

Bangladesh

रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीता बंगलादेश

ब्रिस्बेन (एजेंसी)। बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो (71) की अर्द्धशतकीय पारी के बाद तस्कीन अहमद (19/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिÞम्बाब्वे को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को तीन रन से मात दी। बंगलादेश ने सुपर-12 मुकाबले में जिÞम्बाब्वे को 151 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जिÞम्बाब्वे 147 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिÞम्बाब्वे की आधी टीम 69 रन पर पवेलियन लौट गई थी लेकिन शॉन विलियम्स और रायन बर्ल ने शेवरन्स की ओर से शानदार संघर्ष किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिये हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, हालांकि 19वें ओवर में विलियम्स के रनआउट होने से मैच बंगलादेश के पाले में पहुंच गया। आखिरी ओवर में जिÞम्बाब्वे को 16 रनों की दरकार थी। दूसरी गेंद पर ब्रैड इवान्स के आउट होने के बाद रिचर्ड नगारवा ने तीसरी और चौथी गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा, लेकिन पांचवी गेंद पर वह भी स्टंप आउट हो गये। जिÞम्बाब्वे को जब एक गेंद पर पांच रन चाहिये थे तब विकेटकीपर नूरुल हसन ने ब्लेसिंग मुजरबानी को स्टंप करने के प्रयास में गेंद को विकेट के आगे से ही पकड़ लिया, जिसके कारण इसे नो-बॉल करार दिया गया। थर्ड अंपायर के फैसला सुनाने के बाद हाथ मिलाकर मैदान से बाहर जा चुके खिलाड़ी वापस आये, हालांकि इस बार भी मुजरबानी गेंद को नहीं छू सके और बंगलादेश ने तीन रन से मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही

लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 36 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये। तस्कीन अहमद ने वेस्ले माधेवेरे और क्रेग इरविन को आउट किया जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने मिल्टन शुम्बा के साथ-साथ अच्छी फॉर्म में चल रहे सिकंदर रज़ा को भी पवेलियन भेज दिया। विकेटकीपर रेजिस चकाब्वा ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर विकेट पर कुछ समय बिताया लेकिन तस्कीन ने उन्हें आउट करके 12वां ओवर मेडेन फेंका और दबाव वापस ज़िम्बाब्वे पर आ गया। इसके बाद विलियम्स और रायन बर्ल ने छठे विकेट के लिये 63 रन जोड़कर ज़िम्बाब्वे को जीत के करीब पहुंचाया, हालांकि शाकिब ने 19वें ओवर में विलियम्स का विकेट लेकर सिर्फ 10 रन दिये। आखिरी ओवर में नगारवा ने दो गेंदों पर 10 रन जोड़े लेकिन ज़िम्बाब्वे लक्ष्य से चार रन दूर रह गई। इस जीत के साथ बंगलादेश ग्रुप-2 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ज़िम्बाब्वे चौथे पायदान पर है। ज़िम्बाब्वे का अगला मुकाबला बुधवार को नीदरलैंड से है जबकि बंगलादेश इसी दिन भारत का सामना करेगी।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी

इससे पूर्व, बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। टीम के दो विकेट 32 रन पर गिरने के बाद शान्तो ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ 54 रन की साझेदारी की। शाकिब ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाकर 23 रन बनाये जबकि शंटो ने 55 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 71 रन की पारी खेली। शान्तो ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 16वें ओवर में हाथ खोलकर ब्रैड इवान्स को एक छक्का और दो चौके जड़े, हालांकि अगले ओवर में वह आउट हो गये। इसके बाद अफीफ ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के साथ 29 रन बनाकर बंगलादेश को 150/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़रबानी ने 13 रन देकर दो विकेट लिये, हालांकि उन्होंने दो ही ओवर फेंके। इसके अलावा रिचर्ड नगारवा ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सिकंदर रज़ा और शॉन विलियम्स को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here