UP Highway News: खुशखबरी, यूपी का ये राष्ट्रीय राजमार्ग होगा 6 लेन, इन जिलों और गांवों में रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

UP Highway News
UP Highway News: खुशखबरी, यूपी का ये राष्ट्रीय राजमार्ग होगा 6 लेन, इन जिलों और गांवों में रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज़)। UP Highway News: बरेली से लखनऊ तक के सफर को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की तैयारी शुरू हो गई है। बरेलीझ्रसीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन में तब्दील करने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने हेतु कंसल्टेंट एजेंसी के चयन के लिए निविदा जारी कर सकता है।

मंडलीय बैठक में उठा मुद्दा | UP Highway News

मंगलवार को आयोजित मंडलीय बैठक में मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने एनएचएआइ के अधिकारियों से बरेलीझ्रसीतापुर मार्ग की मौजूदा स्थिति और यातायात दबाव की जानकारी ली। उन्होंने बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए मार्ग के चौड़ीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया कि छह लेन बनाने का निर्णय दिल्ली स्थित मुख्यालय स्तर पर लिया जाएगा। इसके लिए पहले पूरे मार्ग का सर्वे कर डीपीआर तैयार की जाएगी, जो किसी पंजीकृत कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा बनाई जाएगी। मंडलायुक्त ने इस संबंध में जल्द ही एनएचएआइ मुख्यालय को पत्र भेजने की बात कही है।

बढ़ते ट्रैफिक से बढ़ी जरूरत

करीब 156 किलोमीटर लंबा बरेलीझ्रसीतापुर मार्ग लगभग तीन साल पहले ही फोरलेन किया गया था, हालांकि कुछ स्थानों पर अभी भी छिटपुट कार्य जारी है। जिले में यह मार्ग इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास रजऊ परसपुर से शुरू होकर सीतापुर तक जाता है और बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई व सीतापुर जिलों से होकर गुजरता है।

बीते कुछ वर्षों में इस रूट पर यातायात में तेजी से इजाफा हुआ है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 35 से 40 हजार वाहन इस मार्ग से गुजर रहे हैं। सड़क सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब इसे छह लेन करना आवश्यक माना जा रहा है।

इसलिए बढ़ी छह लेन बनने की संभावना | UP Highway News

एनएचएआइ की मुरादाबाद यूनिट का कार्यक्षेत्र बरेली के बड़े बाइपास से रजऊ परसपुर तक है, जहां फोरलेन निर्माण कार्य पहले ही तेजी से पूरा किया जा चुका है। हाल ही में मुरादाबाद से बरेली तक के राजमार्ग को छह लेन बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी चयन हेतु टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं। वहीं, सीतापुर से लखनऊ तक के मार्ग को छह लेन करने के लिए एनएचएआइ मुख्यालय ने डीपीआर तैयार कराने हेतु निविदा जारी कर दी है। ऐसे में दोनों ओर से प्रक्रिया शुरू होने के बाद बरेलीझ्रसीतापुर मार्ग को भी छह लेन करने की संभावना और प्रबल हो गई है।

बरेली-सीतापुर फोरलेन परियोजना: एक नजर

अनुमानित लागत: 2601 करोड़ रुपये
कार्य प्रारंभ: 1 मार्च 2011
भूमि अधिग्रहण: लगभग 425 हेक्टेयर
प्रारंभिक कार्यदायी संस्था: बरेली हाईवे प्रोजेक्ट लिमिटेड (काम अधूरा छोड़कर फरार)
नया ठेकेदार (2019): आगरा की राज कॉरपोरेशन लिमिटेड
सड़क संचालन योग्य: वर्ष 2022
स्थिति: कुछ स्थानों पर अभी भी कार्य शेष

जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा

यदि डीपीआर तैयार होने के बाद बजट को मंजूरी मिलती है, तो बरेली-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का छह लेन में विस्तार न केवल लखनऊ की यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास, व्यापार और यातायात व्यवस्था को भी नई गति देगा। UP Highway News

यह भी पढ़ें:– Property Tax: डिफॉल्टरों को 3 दिन का समय, नहीं तो प्रॉपर्टी बेचेगा निगम