Barnawa: बरनावा में गूंजा राम-नाम का डंका, देखें पावन भंडारे की झलकियां…

Barnawa
Barnawa: बरनावा में गूंजा राम-नाम का डंका, देखें पावन भंडारे की झलकियां...छाया: सुशील कुमार

Barnawa: बरनावा (रकम सिंह)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र बागपत बरनावा यू.पी में डेरा सच्चा सौदा का स्थापना माह का भंडारा धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह से ही भारी तादाद में साध-संगत बरनावा डेरा में पहुंची। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर की।

इसके बाद कविराजों ने क्रम वाइज शब्दवाणी की। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य 168 तेज गति से करने का संकल्प लिया। आइये वीडियो में देखते है पावन भंडारे की झलकियां…