मीरांपुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के पावन पर्व एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्रभाव के साथ संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार ने माँ सरस्वती की आराधना की।
हवन में यजमान के रूप में विद्यालय निदेशक रोहित कुमार, साक्षी सिंह, प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान तथा बचन कौर ने यज्ञ संकल्प लिया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने श्रद्धापूर्वक आहुतियाँ प्रदान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, भजन, नृत्य एवं कविताओं की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। पीले वस्त्रों में सजे छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। Mirapur News
संगीत शिक्षक शिवोम शर्मा के निर्देशन में श्रद्धा, ऋतिका, असना बतूल, अवनी धीमान, अरायना कपासिया, गुरवीर सिंह व माही सहित अन्य विद्यार्थियों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। हवन का संचालन कर रहे आचार्य पंडित दीपक कृष्णात्रेय ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में पूर्णाहुति के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी अरोड़ा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार















