शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगर एवं क्षेत्र में बसंत पंचमी का त्योहार, वीर हकीकत राय बलिदान दिवस तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। Kairana News
शुक्रवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैराना में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे के जन्मोत्सव के अवसर पर वैदिक हवन यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अवधेश मित्तल, ऋचांशु, प्रदीप, सन्नी सिंघल, वीरेंद्र सैनी, सोनू इत्यादि मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे, जबकि हवन यज्ञ के पुरोहित सुदेश आर्य रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं मां शारदे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व वीर हकीकत राय बलिदान दिवस के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर आचार्य कुलदीप, शियानंद, रामनाथ, सुनील, दीपक, अंकित, कुमारी शिवांगी, पूजा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं, कस्बे के सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा, नेताजी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का देश की आजादी में योगदान रखा गया। निबंध प्रतियोगिता में तन्वी वर्मा, काकुल व नायला ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह, प्रशांत शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रदीप कौशिक, शुभम कर्णवाल, अमित वर्मा, कल्पना तोमर, संध्या शर्मा, मीनाक्षी चौधरी, खुशी, प्रियंका, मानसी, सुरभि, रिया, ऋतु, प्रीति, मोनिका, राखी, सोनिया, राजेश, इंदु आदि मौजूद रहे। Kairana News
कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ हरेंद्र सिंह के संरक्षण एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली व राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. उत्तम कुमार के मार्गदर्शन में स्वीप के अंतर्गत ‘My India, My Vote: Citizen at the heart of Indian Democracy’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समस्त निर्वाचनों में मतदान हेतु शपथ ग्रहण की। उन्होंने एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर भारत के लोकतंत्र को सशक्त एवं सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हो गया।
कस्बे के ही प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को बताया की नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनका जन्म 23 जनवरी, 1897 को कटक में हुआ था। उन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत को आजाद कराने के लिए ‘आजाद हिंद फौज’ का गठन किया था। उन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह दिन उनके अदम्य साहस, क्रांतिकारी विचारों और अटूट देशभक्ति को समर्पित है । इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Job Fair: आईटीआई सोहना में जॉब मेला 28 को















