हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More

    Basant Panchami: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

    Mirapur News
    Mirapur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

    मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य सजी वर्गिस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया।

    कार्यक्रम के दौरान कक्षा 4 की छात्रा रुही ने बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, जिन्हें सभी ने सराहा। विद्यालय के अध्यापक राजपाल आर्य ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और इस दिन पीले वस्त्रों का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर चारों ओर हरियाली का संदेश भी मिलता है।

    प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी का हिंदू धर्म में विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। उन्होंने पतंग उड़ाने की परंपरा का उल्लेख करते हुए चाइनीज मांझे के बहिष्कार की अपील की और सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। Mirapur News

    कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ रोशनी , रिंकी, पारुल तथा नितिन का विशेष सहयोग रहा।

    यह भी पढ़ें:– PM Svanidhi Credit Card: पीएम मोदी ने विकास योजनाओं की सौगात दी, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च