बठिंडा पुलिस ने दबोचा चेन स्नैचर

Bathinda News
बठिंडा। पकड़ा गया आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।

बंदूक की नोक पर महिला से की थी छीना झपटी, साथी की तलाश जारी

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। जिला पुलिस ने चेन स्नैचर (Chain Snatcher) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके साथी की तलाश में छापामारी जारी है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार स्नैचर को एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि उससे और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके। एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोनू शर्मा के रुप में हुई। वह भुच्चो मंडी का रहने वाला है और एक कपड़े की दुकान में काम करता है। (Bathinda News)

उसके फरार साथी की पहचान बबलू शर्मा निवासी गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) के तौर पर हुई है। दोनों ने मालवीय नगर में एक महिला से पिस्तौल के बल पर सोने की चेन झपटी थी। दोनों आरोपियों का सुराग सीसीटीवी कैमरे से लगा। वहीं आरोपी मोनू से वारदात में प्रयोग किया गया पिस्तौल और महिला सोने की चेन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस की ओर से की गई जांच के अनुसार, मोनू शर्मा और इसके साथी बबलू शर्मा ने 7 जून को अजीत रोड पर एक आइसक्रीम की दुकान के संचालक को डरा धमकाकर 4 हजार रुपए भी लूटे थे।

यह भी पढ़ें:– पटियाला में बाल मजदूरी के खिलाफ छापेमारी में 19 बच्चों को बचाया : डॉ. कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here