घर के बाहर खड़े ऑटो से बैटिरयां चोरी

Abohar News
फाइल फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है और अब चोर घर के बाहर खड़े ऑटो (Auto) को भी नहीं बख्शा रहे। देर रात्रि चोरों ने नई आबादी की गली नंबर 17 बड़ी पौडी में घर के बाहर खड़े दो ऑटो को अपना निशाना बनाते हुए उनमें से पांच बड़ी बैटरी चोरी कर ली। Abohar News

चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे पता चला कि देर रात्रि 1 बजकर 55 मिनट पर तीन चोर एक्टिवा पर सवार होकर आते हैं और गली में बाहर खड़ी सोहन कुमार मिस्त्री की दो आॅटो में लगी पांच बैटरियों को निकालकर ले जाते हैं। घटना का पता सुबह चला जब ऑटो लेकर काम पर जाना था। ऑटो चलाकर परिवार का गुजर बसर करने वाले ऑटो चालक सोहन कुमार ने अपील की है कि अगर कोई लोग उनके वाहन से चोरी की गई बैटरियां बेचने आएं तो उन्हें मोबाइल पर जानकारी दें। Abohar News

यह भी पढ़ें:– नशेड़ी युवकों ने महिला और उसके बच्चों पर कुलहाड़ी से किया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here