बीसीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र रोहित और निकिता आए मेरिट सूची में

Kurukshetra University

पानीपत (सन्नी कथूरियां)। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी महाविद्यालय में बीसीए तृतीय सेमेस्टर के 11 विद्यार्थियों ने क्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में शीर्ष 12 में अपना स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में चाहे आॅफलाइन परीक्षा हो या आॅनलाइन परीक्षा हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में केयूके की मेरिट सूची में अपना नाम रोशन करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।

बीसीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र रोहित और निकिता ने 97.5 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में प्रथम स्थान, छात्र कशिश ढींगड़ा ने 97.1 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, छात्र सोमनाथ, छात्रा नंदिनी और अंजू इन तीनों ने 95 प्रतिशत अंक लेकर सातवां स्थान, छात्रा प्रियंका ने 94.1 प्रतिशत अंक लेकर आठवां स्थान, छात्र यश सोनी 94 प्रतिशत अंक लेकर नौवां स्थान, छात्रा मुस्कान 93.83 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान, छात्रा अंशु ने 93.66 प्रतिशत अंक लेकर ग्यारहवां स्थान, छात्रा प्रियंका ने 93.5 प्रतिशत अंक देकर बांरहवां स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के महासचिव एलएन मिगलानी एवं उपप्रधान बलराम नंदवानी ने सभी छात्र, छात्राओं को और कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार, प्रोफेसर अश्विनी गुप्ता, डॉ रंजू, प्रोफेसर विनय भारती, प्रोफेसर नीतू भाटिया, प्रोफेसर दीप्ति, प्रोफेसर रितु और प्रोफेसर मोहित को शुभकामनाएं दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here