Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी कब आएगी भारत, बीसीसीआई ने दी जानकारी

Asia Cup Trophy
Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी कब आएगी भारत, बीसीसीआई ने दी जानकारी

नई दिल्ली/लाहौर (सच कहूँ न्यूज़)। Asia Cup Trophy: एशिया कप बीत चुका है, लेकिन ट्रॉफी को लेकर नया बवाल अब खड़ा हो गया है। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाई थी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक एशिया कप की असली ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी गई है। और अब बीसीसीआई का सब्र जवाब देने लगा है।

बीसीसीआई ने भेजा कड़ा संदेश | Asia Cup Trophy

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजकर कहा कि विजेता टीम को टॉफी चैम्पियन दी जाए। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई का अगला कदम आईसीसी की तरफ होगा। देवजीत सैकिया ने कहा कि अगर ट्रॉफी नहीं दी जाती तो सख्त एक्शन लेंगे।

क्या है मामला?

एशिया कप का आयोजन हुआ था। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही कह दिया था कि वे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगे। जिस कारण पाकिस्तान के नकवी ट्राफी खुद साथ ले गए। क्रिकेट एक जेंटलमैन का खेल है, लेकिन जब ट्रॉफी को लेकर ‘सियासी चालें’ चलने लगें, तो खेल की गरिमा खतरे में पड़ती है। भारत ने ट्रॉफी जीती है, और अब समय आ गया है कि पीसीबी इसे सम्मानपूर्वक सौंपे।

यह भी पढ़ें:– Share Market: मुहूर्त कारोबार में बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार