IND vs SA Lucknow T20: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद डाले ही रद्द करना पड़ा। मौसम की इस अप्रत्याशित बाधा से दर्शकों में निराशा और आक्रोश देखा गया, वहीं सोशल मीडिया पर टिकट राशि लौटाने की मांग भी उठने लगी। इसी बीच, वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच हार्दिक पांड्या की मास्क पहने तस्वीरों ने एक अलग बहस को जन्म दे दिया। Lucknow T20
क्रिकेट इतिहास में कोहरे के कारण किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का रद्द होना अत्यंत दुर्लभ माना जाता है। मैच अधिकारियों ने खेल शुरू कराने के लिए कई बार मैदान और हालात की समीक्षा की, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलती गई, दृश्यता में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः रात 9 बजकर 25 मिनट पर स्थानीय समयानुसार मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का बीमा कराया जाता है, जिसकी जिम्मेदारी आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट संघ की होती है। नियमों के अनुसार, यदि मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती तो दर्शकों को टिकट की राशि वापस नहीं मिलती। चूंकि इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका, इसलिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ बीमा कंपनी से दावा प्रस्तुत करेगा। Lucknow T20
पूरी प्रक्रिया सात से दस दिनों में पूरी हो सकती है
अधिकारी के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया सात से दस दिनों में पूरी हो सकती है। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हुई थी, जिससे दर्शकों का विवरण उपलब्ध है। बीमा राशि प्राप्त होने के बाद टिकट की रकम सीधे दर्शकों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहरे के कारण मैच रद्द होने की यह पहली घटना नहीं है। वर्ष 1998 में फैसलाबाद में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच भी इसी कारण पूरा नहीं हो सका था। 17 से 21 दिसंबर तक निर्धारित उस मुकाबले में लगातार पांचों दिन खेल संभव नहीं हो पाया था।
उस समय अत्यधिक ठंड और तेज़ हवाओं के चलते पूरा शहर घने कोहरे की चपेट में था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। हालांकि अंपायरों के पास तत्काल मैच रद्द करने का अधिकार नहीं था, इसलिए उन्होंने प्रत्येक दिन कई बार परिस्थितियों का निरीक्षण किया, लेकिन अंततः खेल नहीं हो सका। Lucknow T20















