नीट परीक्षा आज, सभी तैयारियां पूर्ण
NEET Exam 2025 Live Updates: सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। रविवार आज 4 मई को जिला में पांच परीक्षा केंद्रों पर होने वाली नीट परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने शनिवार को जिला में बनाएं गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी उत्तम, डीएसपी आदर्शदीप सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नीट परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। NEET Exam 2025
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरों और नियंत्रण कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। एडीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आने वाले विद्यार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान केंद्र के अंदर न जाए। फ्रिस्किंग टीम इस बात को सुनिश्चित करे कि परीक्षार्थी और स्कूल स्टाफ मोबाइल सहित कोई भी प्रतिबंधित वस्तु भीतर न ले जाएं। रविवार को जिला में पांच परीक्षा केंद्रों पर 2038 उम्मीदवार नीट की परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री होगी।
नीट परीक्षा के मद्देनजर धारा 163 लागू | NEET Exam 2025
हिसार। जिलाधीश अनीश यादव ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली की ओर से रविवार 4 मई को जिले में बनाए गए 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को परीक्षा के दिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश की ओर से जारी किए गए आदेश में जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक व्यक्तियों के मुक्त आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। NEET Exam 2025
Pakistani Ranger arrested: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, सीमा में घुसते पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा