Haryana-Punjab Weather Today: सावधान, हरियाणा-पंजाब में आंधी-तूफान के साथ फिर से होगी बारिश, लोगों को खूब भिगोएगी…

Haryana-Punjab Weather Today
Haryana-Punjab Weather Today: सावधान, हरियाणा-पंजाब में आंधी-तूफान के साथ फिर से होगी बारिश, लोगों को खूब भिगोएगी...

Haryana-Punjab Weather Today:  चंडीगढ़। हरियाणा-पंजाब को लेकर मौसम विभाग ने ताजा जानकारी दी है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा-पंजाब में रूक-रूककर बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब में 5 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। उधर 3 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बारिश हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का कारण बन सकती है। उधर 8 जुलाई को फिर बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से हुई भारी तबाही |

मंडी (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। करसोग और धर्मपुर उपमंडल में बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ। गोहर और सदर उपमंडल में भी भूस्खलन और जलभराव की कई घटनाएं सामने आई हैं। करसोग में फ्लैश फ्लड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गोहर में सात लोग लापता बताए जा रहे हैं।

करसोग के पुराना बाजार (पंजराट), कुट्टी, बरल, ममेल और भ्याल क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां बह गर्इं और घरों को नुकसान पहुंचा। इस आपदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। करसोग के डीएसपी तरनजीत सिंह के मुताबिक, राहत और बचाव का कार्य जारी है और 25 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। गोहर उपमंडल में एक मकान बह गया। हादसे में मां-बेटी को बचा लिया गया, मगर सात लोग अब भी लापता हैं। इनकी पहचान बागा गांव निवासी पदम सिंह (75), देवकू देवी (70) , झाबे राम (50) , पार्वती देवी (47), सुरमि देवी (70 ), इंद्र देव (29 ), उमावती (27), कनिका (9) और गौतम (7) के रूप में हुई है। धर्मपुर की मंडप तहसील के सुंदल गांव के पास बाढ़ से काफल भवानी माता मंदिर से आने वाला नाला उफान पर आ गया। हालांकि धर्मपुर की लौंगनी पंचायत के सयाठी गांव में भूस्खलन से एक मकान और कई गौशालाएं जमींदोज हो गर्इं। हादसे में मवेशियों और खच्चरों के हताहत होने की सूचना है। जिले में भारी बारिश के चलते पंडोह डैम का जलस्तर तेजी से बढ़कर 2922 फीट तक पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 2941 फीट पर है। जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए डैम से ब्यास नदी में डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ब्यास नदी पूरे उफान पर है और मंडी शहर में पंचवक्त्र मंदिर तक पानी पहुंच गया। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। Haryana-Punjab Weather Today