महिला ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
Dowry Case: हनुमानगढ़। दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जान से मारने की नियत से कस्सी से वार किया। बचाव में हाथ आगे करने पर महिला के हाथ पर चोट लगी। इस संबंध में महिला की ओर से पीलीबंगा पुलिस थाना में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पूनम (34) पत्नी कलवन्त नाई निवासी लुढाणा तहसील पीलीबंगा ने अपने पिता सतपाल पुत्र लालचन्द नाई निवासी रामपुरा तहसील पीलीबंगा के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी शादी को करीब 15 वर्ष हो गए हैं। शादी में पीहर पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार स्त्रीधन एवं घरेलू जरूरत का सामान दिया था। Hanumangarh News
पति ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर पत्नी की पसलियां तोड़ दी
शादी के कुछ समय तक तो उसके पति का व्यवहार ठीक-ठाक रहा। अब पिछले काफी समय से उसका पति कलवन्त अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा है। वह दिन-रात शराब के नशा में धुत्त रहता है और उसे दहेज के लिए तंग-परेशान करता है। उससे पीहर से शराब व अन्य जरूरतों के लिए रुपयों की मांग करता है। उसके पीहर पक्ष ने कई बार पंचायत कर समझाइश की। लेकिन उसके पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। आज से करीब एक साल पहले उसके पति ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उसकी पसलियां तोड़ दी थीं। तब पंचायत होने पर घर बसाने की गर्ज से उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
रविवार की सुबह करीब नौ बजे उसके पति कलवन्त ने उससे दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से कस्सी का वार किया। उसके बच्चे गोकुल व नव्या ने बीच-बचाव किया तो कस्सी की चोट उसके हाथ पर लगी। पीहर रामपुरा में सूचना मिलने पर उसके भाई विजय, रामकुमार व संजय उसके ससुराल पहुंचे व उसे साथ लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर उसके पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News
फर्जी-कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने का आरोप