विधायक की गाड़ी को रुकवा कर चालक से मारपीट, गिरफ्तार

रेवाड़ी। विधायक की गाड़ी रुकवाकर चालक व गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में शामिल तीसरे आरोपी मनेठी निवासी वरुण को बीती शाम खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे वारदात में प्रयुक्त की गई बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है। उक्त वारदात में शामिल दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं तथा पुलिस प्रयोग किए गए दो ट्रैक्टर तथा मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। गौरतलब है कि 27 मई की रात को नारनौल विधायक ओमप्रकाश अपनी गाड़ी में सवार हो कर दिल्ली से नारनौल जा रहे थे।

फाटक बंद होने के कारण खड़ी थी गाड़ी

रास्ते में पाली गांव के नजदीक फाटक बंद होने के कारण गाड़ी खड़ी हुई थी। फाटक खुलने पर पहले गाड़ी निकालने को लेकर मनेठी निवासी अनिल कुमार की चालक से कहा सुनी हो गई। जिस पर अनिल ने कुछ दूरी पर स्थित कुंड बैरियर पर विधायक की गाड़ी को रुकवाने के लिए अपने साथियों के पास फोन कर दिया। विधायक की गाड़ी कुंड बैरियर पर पहुंची तो आरोपी अनिल के साथियों ने उसके आगे ट्रैक्टर लगाकर रुकवा लिया। जैसे ही चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरे तो वहां मौजूद तथा पीछे से आए सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और 12 हजार रुपए छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वरुण को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।