Highway News: खरगोन (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के खरगोन के व्यापारी परिवार के साथ धार जिले के अंतर्गत आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारपीट कर लगभग 20 लाख रुपए के गहने लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार खरगोन के व्यवसायी वल्लभ महाजन बेंगलुरु में काम करने वाले अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई सचिन, सचिन की पत्नी रेखा, बुजुर्ग माँ शारदा और भांजे निशि के साथ देर रात इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का अगला पहिया पंचर हो गया। उन्होंने कार की स्टेपनी निकाल कर पहिए को बदल लिया। यह घटना खरगोन और धार सीमा पर स्थित गुजरी बाईपास पर हुई। यह क्षेत्र धार जिले के धामनोद थाने के अंतर्गत आता है और खरगोन जिले की काकड़दा पुलिस चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर है।
Snake News: लो आ गई सांपों की लक्ष्मण रेखा!, इसे छिड़कने से घर में नहीं घुसते सांप
धार जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई वारदात | Highway News
इसी बीच परिवार जैसे ही कार में सवार होकर इंदौर के लिए निकलने वाला था कि चार-पांच लुटेरों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने दोनों भाइयों वल्लभ और सचिन को पत्थर और लाठियों से पीटा और सभी महिलाओं से करीब 20 तोले वजन के कंगन, गले की चेन आदि गहने लूट लेने के अलावा पर्स भी ले लिया। इसी दौरान उन्होंने मां शारदा महाजन के कान में से बाली खींची और कान बुरी तरह से चोटिल कर दिया। इसके अलावा दोनों भाइयों को सिर में भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही खरगोन जिले की काकड़दा चौकी पुलिस की टीम और धार जिले की धामनोद पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पहले धामनोद में भर्ती कराया गया उसके बाद वे खरगोन वापस चले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरे ग्राम मालवानी की कच्ची सड़क की ओर से आए थे। पुलिस टीम ने लुटेरों की सरगर्मी से तलाश आरम्भ कर दी है।