हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से पहले कांग्रेस देशभर में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Congress sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले कांग्रेस 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू कर यात्रा के संदेश को देश के कोने कोने तक पहुंचाने के काम में जुट गई है और इसके प्रचार के लिए वह कल देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले बुधवार 25 जनवरी को पार्टी ने देश के लगभग सभी राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है और इस क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता विभिन्न स्थानों पर संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अखिलेश प्रताप सिंह, राजस्थान के जयपुर में अलका लांबा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रंजीत रंजन, गुजरात के अहमदाबाद में अभय दुबे, बिहार के पटना में चरण सिंह, महाराष्ट्र के मुंबई में अजय माकन, ओडिशा के भुवनेश्वर में सुबोध कांत सहाय, तेलंगना के लिए हैदराबाद में पवन खेड़ा, छत्तीसगढ़ के रायपुर में शोभा ओझा, गोवा में राजीव गौड़ा, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में डोली शर्मा, महाराष्ट्र के नागपुर में आराधना मिश्रा, उत्तराखंड के देहरादून में मोहन प्रकाश, हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में इमरान प्रतापगढ़ी, पंजाब के लिए अमृतसर में कुलदीप राठौर, मध्यप्रदेश के भोपाल में अजय उपाध्याय,मसम के गुवाहाटी में सेवानिवृत्त विंग कमांडर अरुमा आचार्य, केरल के तिरुवंतपुरम में नीता डिसूजा, तमिलनाडु के चेन्नई में शामा मोहम्मद, पश्चिम बंगाल के बैरहामपुर में अधीर रंजन चौधरी, कर्नाटक के बेंगलुरु में सुप्रिया श्रीनेत संवाददाताओं को संबोधित करेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।