पेइचिंग डाइविंग विश्व कप सुपर फाइनल के पहले दिन चीन का दबदबा, जीते सभी पांच स्वर्ण

China News

Beijing Diving World Cup Super Final 2025: पेइचिंग (चीन), 2 मई 2025 – वर्ष 2025 के डाइविंग विश्व कप सुपर फाइनल की भव्य शुरुआत चीन की राजधानी पेइचिंग में हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन ही चीन की डाइविंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी पाँच स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए। China News

पुरुषों की डबल तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड स्पर्धा में चीन के चंग च्योयुएं और हु युखांग की जोड़ी ने 448.65 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। ब्रिटेन और जर्मनी की टीमें क्रमशः रजत और कांस्य पदक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। खेल के बाद चंग च्योयुएं ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “अपने देश में खेलना हमारे लिए गर्व की बात है। दर्शकों का उत्साह देखकर हम प्रेरित होते हैं और हमारा लक्ष्य है कि हर चरण में बेहतर प्रदर्शन करें।”

महिलाओं की डबल तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड प्रतियोगिता में चीन की ओलंपिक विजेता छन यीवन और छांग यानी की जोड़ी ने 323.12 अंकों के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की जोड़ियाँ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

इसके अलावा, चीन ने महिला डबल दस मीटर प्लेटफॉर्म, पुरुष डबल दस मीटर प्लेटफॉर्म तथा मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपने दबदबे को और प्रबल किया। डाइविंग विश्व कप 2025 की यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जा रही है। इससे पूर्व मैक्सिको और कनाडा में हुए दो चरणों में चीन की ‘ड्रीम टीम’ ने कुल 15 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता स्थापित की थी। China News

India-Pakistan Tension: अब पाई-पाई को तरसेगा पाकिस्तान! नई दिल्ली ने बनाया ‘रीढ़’ तोड़ने…