हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर 12 जून को रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय समारोह में हनुमानगढ़ जिले में पदस्थापित पांच पुलिस जवानों को सर्वोत्तम सेवा चिह्न प्रदान किया जाएगा। गोगामेड़ी पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल करणीसिंह, पुलिस लाइन में पदस्थापित हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल मलकीत सिंह गुरतेज सिंह व जयकिशन को सर्वोत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर 12 जून को रिजर्व पुलिस लाइन हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक की ओर से 28 पुलिस जवानों को अति उत्तम सेवा चिह्न व 38 पुलिस जवानों को उत्तम सेवा चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। Hanumangarh News
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बीकानेर में होंगे सम्मानित
अति उत्तम सेवा चिह्न के लिए जिन पुलिस जवानों का चयन किया गया है उनमें एएसआई भागीरथ, रामदयाल, सुरेश चन्द्र मीणा व मोमनराम, हैड कांस्टेबल शम्भूदयाल (एटीएस जयपुर), लायक सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, केदारनाथ, शेरसिंह, रामस्वरूप, अशोक बिश्नोई, सत्यवीर, सुभाष चन्द्र, अमीलाल, राकेश कुमार व राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह, नेतराम, राकेश कुमार, हरविन्द्र सिंह, हनुमान प्रसाद, बलराज, सन्तलाल, सुभाष चन्द्र, विजय सिंह व जसवन्त सिंह शामिल हैं। Hanumangarh News
उत्तम सेवा चिह्न से जिन पुलिस जवानों को सम्मानित किया जाएगा उनमें हैड कांस्टेबल सुखपाल सिंह व कलवन्त सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, तिलोक गिरी, सुनीता, बलदेव कुमार, विष्णु दत्त (जिला अनूपगढ़), रणजीत सिंह जाखड़, राजीव पूनिया, सन्दीप कुमार (कांस्टेबल 747), अमनदीप, प्रदीप कुमार, काशीराम, मन्जूबाला, सन्दीप कुमार (कांस्टेबल 769), चन्द्रविजय शेखर, पवन कुमार (कांस्टेबल 768), सन्दीप कुमार (कांस्टेबल 570), रोमिका खीचड़, मोहन सिंह, गुरमेल सिंह, राजकुमार, दिनेश कुमार, रीना कुमारी, मुकेश कुमार, राजवीर सिंह मील, पवन कुमार (कांस्टेबल 1067), सुमन सिरावता, रामनिवास, शंकरलाल, बजरंग लाल, बलजीत सिंह, भिन्द्र कौर, पूनम कुमारी, गायत्री, सुमन बाजिया, सुरेश कुमार व जिलेसिंह सहारण शामिल हैं। Hanumangarh News
Trending News: अचानक पत्नी हो गई लापता, ढूंढने पर पति को मिली तो उसका दिल दहल गया!















