Rahul Gandhi’s letter to PM: ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम के बीच राहुल गांधी व खड़गे ने कर डाली पीएम मोदी से ये मांग

Rahul Gandhi News
Rahul Gandhi's letter to PM: ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम के बीच राहुल गांधी व खड़गे ने कर डाली पीएम मोदी से ये मांग

चर्चा के लिए बुलाएं विशेष संसद सत्र

Demand for special Parliament Session: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाने की मांग की है। यह मांग पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और हालिया युद्धविराम की घोषणाओं पर चर्चा हेतु की गई है। Rahul Gandhi News

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “मैं विपक्ष की सर्वसम्मत मांग दोहराता हूँ कि इन अत्यंत गंभीर विषयों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र अविलंब बुलाया जाए। पहलगाम आतंकवादी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा घोषित युद्धविराम जैसे विषय देश के नागरिकों और उनके प्रतिनिधियों के बीच व्यापक चर्चा की अपेक्षा करते हैं। यह विशेष सत्र हमारे राष्ट्रीय संकल्प और एकजुटता का प्रतीक होगा। मुझे आशा है कि आप इस अनुरोध को गंभीरता से विचार करेंगे।”

खड़गे ने 28 अप्रैल को किए गए आग्रह की पुनः स्मृति दिलाई | Rahul Gandhi News

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में 28 अप्रैल को किए गए आग्रह की पुनः स्मृति दिलाई। उन्होंने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, कृपया ध्यान दें कि मैंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के नाते पहले भी संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया था। यह अनुरोध पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में किया गया था। अब, हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने सभी विपक्षी दलों की ओर से इस अनुरोध को पुनः प्रस्तुत किया है। विशेष सत्र में इन सभी ज्वलंत मुद्दों—आतंकवाद, सैन्य अभियान और युद्धविराम—पर चर्चा आवश्यक है। मैं भी इस आग्रह का समर्थन करता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि आप शीघ्र निर्णय लेंगे।”

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए संसद का विशेष सत्र एवं सर्वदलीय बैठक बुलाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि “हम आज कोई आलोचना नहीं करेंगे, परंतु सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि प्रधानमंत्री स्वयं बैठक में उपस्थित रहेंगे। जब तक यह आश्वासन नहीं दिया जाता, राजनीतिक दलों को बैठक में भाग नहीं लेना चाहिए।” Rahul Gandhi News

National Technology Day: देश तकनीकी क्षेत्र में निरंतर प्राप्त कर रहा नई ऊंचाइयां: रेखा गुप्ता