17 सूत्रीय मांगे को लेकर गुरूग्राम में जनसभा करेंगे भड़ाना

गुरूग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष करतार सिंह भड़ाना 17 सूत्रीय मांग को लेकर गुरूग्राम जिले में जनसभा करेंगे। भड़ाना ने आज यहां जारी एक बयान में कहा की हरियाणा में गरीब, किसान, मजदूर एवं पिछड़े हुए लोगों के उत्थान के वास्ते जनमानस की हक की लड़ाई 17 सूत्रीय को हरियाणा सरकार पूरा करें। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज भी हरियाणा में मूलभूत सुविधाओं के वास्ते लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सबको रोजी रोजगार एवं आवश्यक जन सुविधा आज भी प्रदेशवासियों के लिए एक चुनौती समान है।

यह भी पढ़ें:– देश में 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना से मौत

मिडिल पास बच्चियों की शादी होने तक उनका हक मिले

उन्होंने कहा कि इन्हीं सबको देखते हुए 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के तहत सरकार से इन मांगों को रखा गया है। हरियाणा के जनमानस की हक को वह लेकर रहेंगे। भड़ाना ने बताया कि वह शीघ्र ही गुरूग्राम जिले में 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले जनसभा का आयोजन करेंगे। प्रदेश में 17 सूत्रीय कार्यक्रम के लागू हो जाने के बाद हरियाणा से भूख, भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन मांगो में उन्होंने प्रदेश के सर्व समाज के हितों का ध्यान रखा है। प्रदेश से बेरोजगारी खत्म हो।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना साकार हो इसके लिए मिडिल पास बच्चियों की शादी होने तक उनका हक मिले। एक गरीब परिवार को आवश्यक वस्तुओं को पाने के लिए आखिरी समय तक उसे संघर्ष न करना पड़े। ऐसे ही कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो आज प्रदेश के लोगों की अहम जरूरतों में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाकर भारत वाशियों का सपना साकार किया। हरियाणा के साथ उनका गहरा लगाव है। वह तो प्रदेश के मुख्य्मंत्री से प्रार्थना करते है कि वे 17 सूत्रीय मांगों को लागू कर हरियाणा के घर- घर में खुशहाली ला दे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here