पंजाब में अकालियों का नहीं,अबदालियों का राज : मान

  • भगवंत मान ने चीमा के पक्ष में की रैली

दिड़बा मंडी (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी की इंकलाबी जन सभा पंजाब के बैनर तले बुधवार को हलका दिड़बा के गांव गुज्जरां में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पहुंचे मैंबर पार्लियामेंट भगवंत सिंह मान ने अकाली-भाजपा पर शब्दी हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में अकालियों का राज नहीं बल्कि अबदालियों का राज है, जिन्होंने पंजाब को बुरी तरह लूटा पीटा है। आज पंजाब में ‘आप’ की लहर खड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार हर हलके में प्रभावी हैं। आज पंजाब इस जंगल राज से छुटकारा पाने के लिए तैयार बैठा है। नशों के चंगुल में फंस कर मौत की गोद में जा बैठे माताओं के पुत्र अकाली दल के राज में सबसे बड़ा कलंक हैं। आज धरनों में बैठे किसान आत्महत्याआेंं जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं, जो कि राज्य सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है। इस मौके हरप्रीत सिंह पीतू, अबजिन्दर सिंह , मैडम परम जसपाल मान, मैडम जसवीर कौर शेरगिल्ल, अमृतपाल, राजवंत सिंह , सोनी, कर्मजीत सिंह खड़ियाल, शेर सिंह खड़ियाल, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

इस मौके ‘आप’ उम्मीदवार हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल कबड्डी का नारा देकर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि हलके के खिलाड़ियों के प्रति किसी ने भी कभी हमदर्दी नहीं दिखाई। हलके की प्रसिद्ध खेल सख्सियतों के साथ घटिया स्तर की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग पंजाब को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here