छात्रा भजन कौर ने स्कूल नेशनल गेम्स लहराया परचम

Bhajan Kaur hoisted the National School Games

तीरंदाजी में स्वर्ण पदक हासिल कर नचिकेतन स्कूल का नाम किया रोशन

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नचिकेतन पब्लिक स्कूल ने एक बार फि र यह साबित कर दिया कि शिक्षा जगत में ही नहीं वह सह शैक्षिक गतिविधियों में भी सर्वश्रेष्ठ हैं। स्कूल की छात्रा भजन कौर पुत्री भगवान सिंह ने अंडर-14  की 64वीं राष्टÑीय खेल प्रतियोगिता जोकि आंध्र प्रदेश में 13 से 16 मई को आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा का  प्रतिनिधित्व करते हुए तीरंदाजी में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक झटका। भजन कौर ने इस स्पर्द्धा में 3794 अंक लेकर स्कूल के साथ हरियाणा का भी नाम रोशन किया।

इस पलब्धि को अर्जित कर विद्यालय पहुंचने पर नचिकेतन परिवार की तरफ से भजन कौर का फू ल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। भजनकौर ने अपने वक्तव्य में इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय प्रंबधन समिति, अपने कोच को दिया। प्राचार्य  सत्यानारायण पारीक ने उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को भजन कौर की इस उपलब्धि से अवगत करवाया। इस अवसर पर मुख्यतिथि खण्ड शिक्षा अधिकरी ने भजन कौर, उसके माता-पिता, विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए भजनकौर को एशियन गेम्स व ओलम्पिक में देश का नाम रोशन करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने की सीख दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।