महापंचायत में शामिल होने को भाकियू ने किया जनसंपर्क

Kairana News
महापंचायत में शामिल होने को भाकियू ने किया जनसंपर्क

कैराना (सच कहूँ न्यूज)।  भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क करके सोमवार को हरियाणा के जनपद कुरुक्षेत्र के पिपली में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की।

रविवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव गोगवान, बसेड़ा, पावटी कलां, मंडावर व भूरा में किसानों व ग्रामीणों से सम्पर्क किया। उन्होंने लोगो से सोमवार को हरियाणा के जनपद कुरुक्षेत्र के पिपली में पहलवानों के समर्थन में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इसके अलावा किसानों की ट्यूबवेलों पर लगाए गए मीटरों के विरोध में आगामी मंगलवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता शामली के कार्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में भी बढ़चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, मंडल महासचिव अब्बास प्रमुख, तहसील अध्यक्ष जहांगीर अली, मीडिया प्रभारी नवाब अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष साजिद प्रधान, सुभाष प्रधान, इंतज़ार चौहान, अन्नू चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– स्नान करते वक्त यमुना में डूबा बिहारी मजदूर, तलाश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here