भारत पैट्रोलियम ने आमजन के लिए पेश किया स्मार्ट और सुरक्षित कंपोजिट सिलेंडर
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश) Composite LPG Cylinder: अब घर की रसोई में प्रयोग करने के लिए भारी-भरकम गैस सिलेंडर को उठाकर ले जाने व लाने की परेशानी खत्म होने जा रही है, क्योंकि अब फाईबर का हल्का सिलेंडर उपलब्ध होना शुरू हो गया है। जहां पहले भरा हुआ लोहे का सिलेंडर लगभग 30 किलोग्राम का होता था, अब 14 किलो की बजाए 10 किलो गैस के साथ लगभग 15 किलो का भरा हुआ सिलेंडर बाजार में आ गया है, जिससे सिलेंडर को कही भी लाना व ले-जाना ना केवल आसान हो गया, बल्कि सिलेंडर का वजन कम होने व फाईबर का होने के चलते फर्श टूटने व फर्श पर निशान बनने जैसी समस्याएं भी समाप्त होने जा रही। Bhiwani News
भिवानी के गैस एजेंसी संचालक हंसराज ने बताया कि यह नया सिलेंडर ना केवल वजन में हल्का है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी पुराने सिलेंडरों से कई गुना बेहतर है। उन्होंने बताया कि यह सिलेंडर तीन-परत सुरक्षा तकनीक से बना है। अंदर की परत हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन से बनी होती है, बीच में फाइबरग्लास की कोटिंग होती है और बाहरी परत भी मजबूत प्लास्टिक की होती है। जिसकी विशेषताओं में वजन में हल्का, गैस लेवल देखने की सुविधा, विस्फोट का खतरा नहीं, जंग रोधी व आकर्षक है। Bhiwani News
हंसराज ने बताया कि पुराने लोहे के सिलेंडर का खाली वजन ही लगभग 15-16 किलो होता था, जिससे उसे उठाना मुश्किल होता था। वहीं, यह नया कंपोजिट सिलेंडर लोहे के मुकाबले लगभग आधे वजन का है। उन्होंने बताया कि अक्सर उपभोक्ताओं की शिकायत रहती थी कि सिलेंडर कब खत्म होगा, इसका पता नहीं चलता। इस नए सिलेंडर का एक हिस्सा पारदर्शी है।
उन्होंने बताया कि 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के लिए ग्राहकों को लगभग 2500 रुपए की सिक्योरिटी राशि जमा करनी पड़ेगी। जिन ग्राहकों के पास पहले से लोहे वाला सिलेंडर है, वे अपनी गैस एजेंसी पर जाकर अपने पुराने सिलेंडर को सरेंडर कर सकते हैं और 300 रुपए की सिक्योरिटी राशि का भुगतान करके यह नया कंपोजिट सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।
वही इस बारे में उपभोक्ता महाबीर जांगड़ा, प्रदीप रंगा, अंजू व पूनम ने बताया कि यह प्लास्टिक का नया सिलेंडर उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। इससे एक तरफ जहां सिलेंडर को इधर-उधर करने में परेशानी नहीं होगी तो वही दूसरी तरफ सिलेंडर में यह भी देखा जा सकेगा कि गैस कितनी बची हुई है, जिससे वे समय रहते अपना सिलेंडर बुक करवा पाएंगे तथा परेशानियों से बच पाएंगे। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Vinesh Phogat: महिला पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास वापस लिया















