किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो: राजकुमार चौधरी
- भाकियू ने मोदीनगर तहसील में मासिक पंचायत कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, आवारा पशु, बिजली व गन्ना भुगतान बने मुख्य मुद्दे
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने की। इस दौरान किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत में मुख्य रूप से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या, ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, टूटी सड़कों की बदहाल स्थिति, बिजली आपूर्ति की अनियमितता और गन्ना भुगतान में हो रही देरी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि प्रशासनिक स्तर पर उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनपद के किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। अन्यथा किसान एक बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मौके पर मौजूद सैकड़ों किसानों और भाकियू पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अजित कुमार की मौजूदगी में एक ज्ञापन सौंपा। Ghaziabad News
ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को तत्काल प्राथमिकता पर हल करने की मांग की गई। पंचायत में भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी (दुहाई), मंडल महासचिव भोपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पावन चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, डॉ. महबूब अली, मोहम्मद फारूक, वेदपाल मुखिया, पिंटू चौधरी (अमराला), अजीत सिंह, आंसर अली, बिल्लू, धर्मपाल, राजीव, भूरे, सुरेंद्र, मुस्तफा चौधरी, महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी, तहसील अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी, तैमूर खां, सुभाष सिंह, जयबीर सिंह, सतेंद्र सिंह तेवतिया, ब्लॉक महासचिव संजीव चौधरी (ढिंढारा), ब्लॉक मुरादनगर अध्यक्ष अरुण कसाना समेत सैकड़ों किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Expressway News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी पड़ जाएगा छोटा! यहां बन रहा है सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे