भावनगर (एजेंसी)। भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस इंजीनियरिंग कार्य हेतु लिए गए ब्लॉक के कारण निरस्त रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चुरूझ्रआसलूझ्रदूधवा खारा स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य एवं स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली के कमीशनिंग कार्य हेतु लिए गए ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल से होकर संचालित भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्णत: निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में लिए गये डायवर्जन के निर्णय को निरस्त करते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं परिचालनिक कारणों से इस ट्रेन को पूर्णत: निरस्त किया गया है।
भावनगर टर्मिनस से दिनांक 19 एवं 22 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 19271 भावनगरझ्रहरिद्वार एक्सप्रेस पूर्णत: निरस्त रहेगी। 21 एवं 24 जनवरी को हरिद्वार से चलने वाली ट्रेन संख्या 19272 हरिद्वारझ्रभावनगर एक्सप्रेस पूर्णत: निरस्त रहेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु आरक्षित यात्रियों को एसएमएस अलर्ट भेजे जाएंगे तथा सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रचारित की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए एनटीईएस ऐप पर निगरानी रखें अथवा भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद प्रकट किया है।















