डेरा श्रद्धालुओं ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को परिजनों से मिलवाकर निभाया इन्सानियत का फर्ज

Sangrur News
Sangrur News: डेरा श्रद्धालुओं ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को परिजनों से मिलवाकर निभाया इन्सानियत का फर्ज

संगरूर (सच कहूूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ब्लॉक संगरूर की मंदबुद्धि देखभाल टीम के सेवादारों ने भवानीगढ़ क्षेत्र में एक बेसहारा और मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की देखभाल कर उसे उसके परिजनों को सौंप कर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। इस संबंध में प्रेमी रिटा: इंस्पेक्टर जुगराज सिंह संगरूर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 35 वर्षीय एक युवक भवानीगढ़ में दयनीय हालत में घूमता हुआ मिला था।

इस बारे में प्रेमी सोहन इन्सां व डॉ. जगदीश इन्सां ने टीम से संपर्क किया, जिसके बाद युवक को देखभाल के लिए एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, संगरूर लाया गया, जहां उसकी देखभाल शुरू की गई। उसे चाय-पानी और भोजन दिया गया। पूछताछ करने पर उक्त युवक ने अपना नाम रिंकू बंसल पुत्र स्वर्गीय रस्सन लाल महाजन, निवासी अग्रवाल कॉलोनी, पातड़ां बताया। इसके बाद सेवादारों ने स्थानीय पुलिस के माध्यम से उसके पारिवारिक सदस्यों से फोन पर संपर्क किया और थाने में उसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। इसके उपरांत मंदबुद्धि युवक की माता कृष्णा देवी से संपर्क हुआ, जिन्होंने बताया कि वह विधवा हैं और किराये पर रहती हैं, इसलिए वह उसे लेने आने में असमर्थ हैं तथा उन्होंने अनुरोध किया कि युवक को घर छोड़ दिया जाए। Sangrur News

उन्होंने बताया कि मानसिक परेशानी के चलते यह युवक काफी समय से घर से लापता था, जिसकी रिश्तेदारों और अन्य स्थानों पर काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। फोन कॉल मिलने पर उन्हें तसल्ली हुई कि उनका बेटा सुरक्षित है। डेरा श्रद्धालुओं ने युवक को अपनी कार के माध्यम से उसके घर पहुंचाया। परिवार के सदस्यों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। उक्त युवक की देखभाल में दिक्षांत इन्सां और प्रकाश जोशी, संगरूर का भी विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:– Lucknow T20: मैच की टिकट के पैसे वापिस लौटाएगा बीसीसीआई