भिवानी ब्लैक फंगस का कहर, 10 मरीज मिले

Bhiwani black fungus

सभी का रोहतक पीजीआई व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज : डीसी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप के बीच अब ब्लैक फंगस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भिवानी जिले में ब्लैक फंगस के 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही अन्य केसों की जानकारी जुटाई जा रही है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शिक्षा बोर्ड में ब्लैक फंगस का कंट्रोल रूम स्थापित कर शिक्षा बोर्ड सचिव को इसका नोडल आफिस नियुक्त किया है।

भिवानी में ब्लैक फंगस का पहला केस गांव खरक से सामने आया था। इसके बाद जैसे-जैसे स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी जुटानी शुरू की और सभी अस्पतालों को तुरंत ऐसे केस की जानकारी देने को अलर्ट किया तो अब तक 10 केसों की पुष्टि हो गई। डी.सी. जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि इन सभी का इलाज रोहतक पीजीआई व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में चल रहा है। डीसी ने बताया कि कंट्रोल रूम से कोरोना संक्रमण से ठीक हुए सभी लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और जिसमें भी लक्षण मिलेंगे, उसे सीएमओ डॉ. सपना गहलावत पीजीआई रोहतक या अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने की व्यवस्था करेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।