खुशी हो या गम, जरूर बजेगी राष्ट्रगान की धुन

Bhiwani, Morning, National Anthem, Village

सराहनीय। भिवानी के गांव ढ़ाणा नरसान के ग्रामीणों की अनूठी पहल, गांव में रोजाना सुनाई देगा राष्ट्रगान

  • आपसी एकता व भाईचारे की भावना को मिलेगी मजबूती
  • सांसद धर्मवीर सिंह व विधायक घनश्यामदास ने की शुरूआत

सच कहूँ/इंद्रवेश भिवानी।

लोगों में एकता व भाईचारे की भावना भरने व एकसूत्र में पिरोने के मकसद से भिवानी जिला के गांव ढ़ाणा नरसान के लोगों ने एक अनूठी मुहिम की शुरूआत की है। गांव में अब नियमित रूप से राष्ट्रगान  की धुन बजेगी व हर रोज सुबह राष्ट्रगान सभी ग्रामीण गाएंगे व राष्ट्रगान  का सम्मान करेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने यह अनूठा संकल्प लिया है।

भिवानी जिले का यह पहला गांव बना है, जिसमें नियमित रूप से राष्ट्रगान होगा। इससे पहले फरीदाबाद के एक गांव में इस मुहिम की शुरूआत हुई थी। अब तक विभिन्न मौकों पर ही राष्ट्रगान का गायन देखा व सुना गया होगा, मगर अब भिवानी जिला के गांव ढ़ाणा नरसान में नियमित रूप से हर रोज लोग राष्ट्रगान सुनेंगे भी और गाएंगे भी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों ने आज अनूठा संकल्प लिया व इस मुहिम की शुरूआत की। आज लिए गए संकल्प के मौके पर खुद भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह व विधायक घनश्यामदास सर्राफ पहुंचे व विधिवत रूप से मुहिम का आगाज किया गया।

इस मौके पर सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर इस अनूठे संकल्प से लोगों में एकता व भाईचारे की भावना पैदा होगी व गांव तरक्की करेगा। गांव के लोग देश के बारे में सोचेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्टÑगान की शुरूआत अपने आप में बड़ी मुहिम है, बशर्ते कि लोग पर्यावरण को लेकर व राष्टÑ को लेकर समर्पित होंगे।

उन्होंने कहा कि जिस कदर लोग मंदिर-मस्जिद व गिरिजाघरों व गुरूद्वारों में धुनें व भजन सुनकर भले के लिए सोचते है, ठीक उसी प्रकार लोग राष्ट्रगान की धुन से प्रेरित होकर इसे प्रदेश के दूसरे हिस्सों में फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम की वजह से पर्यावरण पर असर पड़ा है, पर ग्रामीणों ने आज जिस कदर फैसला लिया है, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

राष्ट्र प्रेम का होगा आगाज

विधायक घनश्यामदास सर्राफ ने कहा कि मुहिम व संकल्प अपने आप में नया है। आज पौधारोपण भी किया गया है, उससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। इससे अपराधों में कमी होगी व पर्यावरण व आंतरिक वातावरण भी सुधरेगा। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि राष्टÑगान को लेकर लोगों में उत्साह है तथा इस नई मुहिम से राष्टÑ प्रेम का आगाज होगा।

मुहिम शुरू करने वाला भिवानी जिले का पहला गांव

बता दें कि भिवानी जिले का यह पहला गांव बना है, जिसमे नियमित रूप से राष्ट्रगान होगा तो प्रदेश का दूसरा व देश का तीसरा गांव बना है। इससे पहले फरीदाबाद के एक गांव में इस मुहिम की शुरूआत हुई थी। अब देखना होगा मुहिम कितनी कारगर साबित हो पाती है पर इतना तो तय है कि पर्यावरण दिवस के मौके पर यह अनूठा संकल्प यह बयां कर रहा है कि अब ग्रामीण अंचल के लोग व गांव बदल रहे हैं तथा देश के बोर में लोग सोचने लगे हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।