भिवानी में बिना दुल्हन के लौटी बारात

Bhiwani's, Bride, Without, Brides

लड़की की उम्र मिली 17, दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)।

कस्बा बवानीखेड़ा निवासी एक नाबालिग लड़की की जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा बवानीखेड़ा निवासी एक नाबालिग की मौके पर पहुंचकर शादी रूकवाई। इससे बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा। जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी हरबंस कौर ने नाबालिग लड़की के परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे बालिग होने तक लड़की की शादी न करें। अगर दोबारा ऐसा किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला बाल निषेध अधिकारी हरबंस कौर ने बताया कि कस्बा के एक क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की की सोमवार दिन को परिजनों द्वारा शादी करवाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने परिजनों को चेतावनी देते हुए बाल विवाह को रूकवाया। उन्होंने बताया कि बारात भी मौके पर पहुंच चुकी थी। बारातियों को भी चेतावनी देकर वापिस भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक टोहाना निवासी एक युवक सोमवार दिन के समय कस्बा बवानीखेड़ा में बारात लेकर पहुंचा था। बताया गया है कि लड़की नाबालिग थी। इसी के चलते बाल विवाह निषेध अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।