हमसे जुड़े

Follow us

12.6 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home देश भूपेन्द्र ने ...

    भूपेन्द्र ने सीएमओ से रूपाणी के चार प्रिय ‘बाबुओं’ को किया चलता

    गांधीनगर। गुजरात में हुए सत्ता परिवर्तन का असर यहां मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के ‘बाबुओं ‘ पर भी पड़ा है और शपथ ग्रहण करने के दो दिन बाद ही सरकार के नए मुखिया भूपेन्द्र पटेल ने अपने ऑफ़िस से अपने पूर्ववर्ती विजय रूपाणी के चार विश्वस्त आईएएस अधिकारियों को चलता कर दिया है। इनमे पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में खासे ‘प्रभावी’ अतिरिक्त मुख्य सचिव और सचिव रहे क्रमशः एम के दास तथा अश्विनी कुमार और दो विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के एन शाह और डी एच शाह के नाम शामिल हैं।

    राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज जारी तबादला आदेश के तहत इनके स्थान पर चार अन्य आईएएस अधिकारियों क्रमशः मनोज जोशी, सुश्री अवंतिका सिंह, एम डी मोडिया और एन एन दवे को मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक हलकों में लोग हल्के फुल्के अन्दाज़ में ऐसी चुटकी लेते सुने जा रहे हैं कि नए मुख्यमंत्री ने मानो एक पुराने लोकप्रिय टीवी विज्ञापन के मूल वाक्य ‘ सारे घर के बदल डालूंगा’ की तर्ज़ पर अपने कार्यालय के अधिकतर वरिष्ठ बाबुओं को एक ही झटके में बदल डाला है।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।