शिक्षा विभाग ने लगाया साइकिल मेला, 423 विद्यार्थियों ने पंसद की साइकिलें

Sirsa News
Sirsa News: साइकिल मेले में साइकिल पसंद करते विद्यार्थी। साइकिल मेले में साइकिल पसंद करते विद्यार्थी।

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Meri Pasand Mere Cycle Yojana: शिक्षा विभाग की मेरी पसंद-मेरी साइकिल योजना के अंतर्गत सोमवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में साइकिल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जिले के चोपटा, ओढ़ां और सरसा खंडों के 423 छठी कक्षा के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी पसंद की साइकिलें चुनीं। मेले में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए, जिससे यह आयोजन बच्चों के लिए विशेष उत्साह का केंद्र रहा। मेले में करीब 15 साइकिल एजेंसियों ने विभिन्न कंपनियों और डिजाइनों की साइकिलों की प्रदर्शनी लगाई। Sirsa News

बच्चों ने इन साइकिलों को देखकर अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार चयन किया। हालांकि योजना के तहत सरकार द्वारा 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपये और 22 इंच की साइकिल के लिए 3000 रुपये की अनुदान राशि दी जाती है, लेकिन कई विद्यार्थियों ने 3500 रुपये से अधिक कीमत वाली साइकिलें चुनीं। इस कारण अभिभावकों को अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ी।

2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले विद्यार्थियों को दी गई साइकिलें

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के उन छठी कक्षा के विद्यार्थियों को सुविधाजनक और गुणवत्तापूर्ण साइकिल उपलब्ध करवाना है, जिन्हें अपने गांव या वार्ड से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके स्कूल जाना पड़ता है। | Sirsa News

यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई रुकावट न आए और वे अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकें। वहीं साइकिल मेले का नाथूसरी चौपटा के बीईओ विजय सचदेवा, प्रिंसीपल सतबीर सिंह, कुलदीप कौर, एईईओ हरबंस सिंह ने अवलोकन किया। इस अवसर पर पीटीआई बलविंद्र सिंह, राजेश कुमार, डीपीई विकास ज्याणी, राकेश कुमार, ईएसएचएम हरबंस सिंह, क्लर्क दीपक व रितिक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

अभिभावकों ने सराहा प्रयास | Sirsa News

अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना बच्चों को अपनी पसंद की साइकिल चुनने का अवसर प्रदान करती है, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल और शारीरिक गतिविधियों में भी रुचि लेते हैं। साइकिलों के चयन के बाद शिक्षा विभाग अब सरकार को मांग पत्र भेजेगा, जिसके आधार पर अनुदान राशि वितरित की जाएगी। अब मंगलवार को डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद व बड़ागुढां खंड के विद्यार्थी साइकिल मेले में भाग लेंगे।

इस प्रकार रहा आंकड़ा

सरसा खंड
छात्रा – 177
छात्राएं – 130
कुल – 307

ओढ़ां खंड
छात्र- 39,
छात्राएं – 35
कुल- 74

नाथूसरी चोपटा खंड
छात्र – 25
छात्राएं – 17
कुल – 42

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कक्षा छठी के विद्यार्थियों के लिए जिलास्तरीय साइकिल मेला लगाया गया। पहले दिन सरसा, ओढ़ां व नाथूसरी चोपटा खंड के कुल 423 विद्यार्थियों ने साइकिल पसंद की हैं। अब इन विद्यार्थियों की साइकिल का आंकड़ा मुख्यालय में भेजा जाएगा। बजट आते ही विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करवाई जाएंगी।
– हरबंस सिंह, नोडल अधिकारी साइकिल मेला।

यह भी पढ़ें:– रतिया में फर्जी विवाह के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहआरोपी गिरफ्तार