रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा करेंगे बाइडेन

Biden Putin

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार (07 दिसंबर) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा, ह्लदोनों नेता सामरिक स्थिरता, साइबर और क्षेत्रीय मुद्दों सहित अमेरिका-रूस के संबंधों को लेकर कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन के साथ सीमा पर रूसी सैन्य गतिविधियों को लेकर अमेरिकी चिंताओं को उठाएंगे और यूक्रेन की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिका के समर्थन की पुष्टि करेंगे। बाइडेन ने इस सप्ताह की शुरूआत में यूक्रेन के मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति के साथ ‘लंबी चर्चा’ की उम्मीद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।