चुरु पुलिस की ऑपरेशन शिकंजा में बड़ी कार्रवाई

Hanumangarh News
Sanketik Photo

जयपुर/चूरू (सच कहूँ न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स चूरू की टीम ने राज्य स्तर पर टॉप 25 में चयनित मोस्ट वांटेड अपराधी सुरेश कुमार उर्फ सुरेश बुंटिया पुत्र भंवरलाल नाई निवासी बुंटिया थाना सदर चूरू को सालासर इलाके से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। करीब 7 साल से फरार चल रहे इस बदमाश के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। इसको पकड़ने में एजीटीएफ ने लगातार पीछा करते हुए करीब 2300 किलोमीटर का सफर तय किया। Churu News

एसपी जय यादव ने बताया कि शातिर बदमाश सुरेश कुमार उर्फ सुरेश बुंटिया थाना तारानगर, थाना सदर एवं दूधवाखारा में साल 2017 में दर्ज जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहा था। पुलिस मुख्यालय से टॉप 25 सक्रिय वांटेड अपराधियों की श्रेणी में शामिल किया गया, वहीं आईजी रेंज द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की गई। Churu News

एसपी यादव ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व एएसपी राजगढ़ प्रशांत किरण तथा एसएचओ राजगढ़ पुष्पेंद्र झाझडिया के नेतृत्व में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार, राकेश कुमार एवं कांस्टेबल रमाकांत की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से आसूचना संकलन की गई। जिसमे आरोपी सुरेश की दिल्ली में होने की सूचना पर एजीटीएफ तुरंत दिल्ली पहुंची। जहां तलाश के दौरान कांस्टेबल रमाकांत को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी सुरेश वर्तमान में बेंगलुरु में है। फिर पीछा करते हुए टीम बेंगलुरु पहुंची।

बेंगलुरु में आरोपित के घर पर दबिश देने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम ने तकनीकी व मुखबिरों की मदद से आसूचना संकलन कर लगातार पीछा करते हुए सालासर के पास आरोपी सुरेश कुमार को दबोच लिया। इस दौरान एजीटीएफ ने बगैर रुके करीब 2300 किलोमीटर का सफर तय किया।

एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार बड़ा ही शातिर प्रकृति का है, जो लगातार 8 सालों से अपने ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को गुमराह कर रहा था। इसके विरुद्ध चूरू जिले के थाना कोतवाली, सदर, दुधवाखारा, सरदार शहर, हमीरवास एवं तारानगर में आर्म्स व आबकारी एक्ट, प्राण घातक हमले, पुलिस कर्मियों पर हमला, मारपीट, चोरी, अपहरण कर दुष्कर्म आदि के 14 आपराधिक मामले दर्ज है। Churu News

RBSE 5th 8th Result 2024 Declared: 5वीं के 97.06 फीसदी व 8वीं के 95.72 फीसदी स्टूडेंट्स पास