सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा!

Karnataka News
Sanketik Photo

Karnataka Cylinder Blast News: हुबली, (एजेंसी)। कर्नाटक के हुबली में गत सोमवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा करके उनके दुखों को कम करने की छोटी सी कोशिश की है। यह घोषणा कर्नाटक सीएम ने आज गुरुवार को घायलों का हालचाल जानने के दौरन की। मंत्री ने कहा कि वे अन्य घायलों के परिवार से भी बातचीत करेंगे और उनके इलाज के लिए और कदम उठाएंगे। घायलों का इलाज जारी है। घायलों में से एक युवक की हालत में सुधार आया है। Karnataka News

दूसरी तरफ केआईएमएस अस्पताल के दौरे के बाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन ने घायलों को बचाने की पूरी कोशिश की। 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने में अपनी पूरी जान झोंक दी और उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन वो बच नहीं सके। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं उनके दुख में सहभागी हूं।

बता दें कि सोमवार को उणकल के साईनगर स्थित अछव्वा कॉलोनी के शिव मंदिर में एक दुखद घटना घटी थी। विद्यानगर पुलिस के अनुसार, आग एलपीजी स्टोव के गलत इस्तेमाल से लगी। एक भक्त ने गलती से एलपीजी स्टोव को ठीक से नहीं चलाया, जिससे रात करीब 1 बजे गैस का रिसाव हुआ और सिलेंडर में धमाका हो गया। इस घटना में मंदिर के एक ही कमरे में सो रहे श्रद्धालु फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ितों के पास आग से बचने के लिए कोई कंबल या सुरक्षा उपकरण नहीं था। Karnataka News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश से आ रही चौंकाने वाली खबर! संभल में जामा मस्जिद से थोड़ी दूर खुदाई के दौरा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here