
T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी है। 15 सदस्यीय दल की घोषणा बोर्ड के सचिव देवजित सैकिया ने प्रेस वार्ता के दौरान की। टीम चयन में सबसे चौंकाने वाला निर्णय शुभमन गिल Shubman Gill को बाहर रखना रहा। BCCI News
शुभमन गिल वर्तमान में टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। एशिया कप 2025 से पूर्व उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भविष्य में उन्हें इस प्रारूप की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। हालांकि, टी20 क्रिकेट में लगातार कमजोर प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं ने विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उन्हें शामिल न करने का फैसला किया। उनकी जगह अक्षर पटेल को पुनः उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
जहां एक ओर गिल ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, वहीं टी20 प्रारूप में वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। हाल के 15 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन लगातार फीका रहा। इस अवधि में उन्होंने औसतन 24 से भी कम की दर से रन बनाए और एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं कर पाए। उन्हें पर्याप्त अवसर दिए गए, लेकिन वे निरंतरता नहीं दिखा सके। इसी कारण चयन समिति ने बड़ा जोखिम उठाने से परहेज किया। BCCI News
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2023 में पदार्पण करने वाले शुभमन गिल ने अब तक 36 मैचों में 869 रन बनाए हैं। उनका औसत और स्ट्राइक रेट मध्यम रहा, जो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के लिए संतोषजनक नहीं माना गया।
इसके विपरीत, संजू सैमसन ने सीमित ओवरों के इस प्रारूप में अधिक प्रभावी प्रदर्शन किया है। बतौर ओपनर उन्होंने हाल के समय में गिल की तुलना में बेहतर खेल दिखाया, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें प्राथमिकता दी। सैमसन ने 52 टी20 मैचों की 44 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की सहायता से 1,032 रन बनाए हैं। उनके सभी शतक ओपनिंग करते हुए आए हैं। अभिषेक शर्मा के साथ उनकी सलामी जोड़ी को भी सफल माना जा रहा है।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम | BCCI News
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह














