“हानिकारक वस्तुओं” पर लग सकता है 40% तक टैक्स
GST Council Meeting 2025: नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक आज राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आरंभ हुई। यह बैठक 3 और 4 सितंबर तक चलेगी, जिसमें कर ढांचे को सरल बनाने और दरों में युक्तिसंगत बदलाव पर मुख्य चर्चा होने की संभावना है। GST latest news
सूत्रों के अनुसार, परिषद मौजूदा चार स्लैब संरचना (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर केवल दो मुख्य दरों—5% और 18%—तक सीमित करने पर विचार कर सकती है। आवश्यक वस्तुओं को 5% श्रेणी में रखने और अन्य अधिकांश वस्तुओं को 18% स्लैब में शामिल करने का प्रस्ताव है।
इसके अतिरिक्त, तंबाकू उत्पादों और महंगी गाड़ियों (50 लाख रुपये से अधिक मूल्य) जैसी “हानिकारक वस्तुओं” पर 40% तक का कर लगाने पर भी विमर्श हो सकता है। बैठक में यह भी चर्चा अपेक्षित है कि अब तक करीब 175 वस्तुओं पर कर दरों में कमी की जा चुकी है। परिषद यह समीक्षा करेगी कि किन वस्तुओं पर और राहत दी जा सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह संरचना लागू होती है तो उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योग जगत पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) और बीमा जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद जताई जा रही है। GST latest news