पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम

BSF Baton Relay Race
फोइल फोटो

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (BSf) ने पंजाब में अमृतसर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास तस्करों द्वारा ड्रोन से गिराई नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात अमृतसर के गांव दाओके के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने पास के खेतों में कुछ गिरने की आवाज सुनी। जवानों ने पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने खेत से एक थैला बरामद किया। थैला खोलने पर संदिग्ध हेरोइन के 04 पैकेट (सकल वजन – लगभग 1.590 किलोग्राम) बरामद किए गए। थैले के साथ लोहे की अंगूठी और छोटी मशाल भी जुड़ी हुई मिली। इलाके की और तलाशी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here