Sirsa Ghaggar से Live: सिरसा के लोगों देख लो घग्गर में पानी का बहाव, अगले 48 घंटे बहुत भारी

Sirsa Ghaggar से Live
Sirsa Ghaggar से Live सिरसा से घग्गर नदी को लेकर बड़ी खबर, इन गांवों के लोगों की उड़ी नींद

Sirsa Ghaggar से Live: उत्तर भारत के पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश में बाढ़ के कारण हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा व पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पंजाब में सतलुज तो हरियाणा में यमुना व मारकंडा ओवरफ्लो होने से लोगों की चिंता पहले से अधिक बढ़ गई है। दूसरी तरफ भारत मौसम विभाग ने बुधवार के लिए हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। Ñभारत मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से अभी उत्तर भारत में बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं हरियाणा के सरसा, रानिया, बणी, ओटू हेड, संतनगर आदि गांव में खतरा बना हुआ है। आइये देखते है ताजा लाइव घग्गर….

भूना में बाढ़ जैसे हालात: 450 से ज्यादा घर डूबे

भूना। बीते पांच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भूना शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों की हालत बेहद गंभीर बना दी है। मंगलवार को छह घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने हालात और भी बिगाड़ दिए। शहर की सड़कों से लेकर घरों तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई मोहल्ले और कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी हैं। चंदन नगर, श्याम विहार, मातूराम कॉलोनी, ढाणी सांचला रोड, मॉडल टाउन, वार्ड नंबर 11, नेहरू पार्क के आसपास का क्षेत्र, टेलीफोन एक्सचेंज एरिया, शहीद भगत सिंह मार्केट और पुराना डाकघर इलाका सबसे अधिक प्रभावित हैं। यहां करीब 450 परिवार पानी में फंसे हुए हैं। कई लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर चुका है, जिससे वे अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि दर्जनों लोगों को अग्रवाल धर्मशाला, जनता धर्मशाला और पंजाबी धर्मशाला में शरण लेनी पड़ी है।

सिर्फ शहरी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि गांवों की ढाणियों और खेतों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। रहनखेड़ी, लहरिया, ढाणी सांचला-भोजराज, ढाणी डूल्ट, नाढोड़ी, सिंथला, मोचीवाली और धौलू गांवों में करीब 900 एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है। इससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। नगरपालिका प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। नगरपालिका सचिव दीपक कुमार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा, वाइस चेयरमैन नरेंद्र बागड़ी, पार्षद गण और जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ भागीराम वर्मा सहित कई अधिकारियों की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर जल निकासी के लिए पंप लगाए जाने और ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हैं। लेकिन लगातार बारिश के कारण हालात पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा है।