डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह इन्सां हत्या मामले पर आई बड़ी अपडेट

पुलिस ने आरोपियों पर लगाया आतंकवाद विरोधी कानून

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। फरीदकोट पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु प्रदीप सिंह इन्सां कोटकपूरा की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर गैर कानूनी सरगर्मियां रोकथाम कानून (यूएपीए) लागू किया है। यह कानून आतंकवादी कार्रवाइयों में शामिल अपराधियों पर लागू होता है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार फरीदकोट पुलिस ने प्रदीप सिंह इन्सां की हत्या को आतंकवादी हमला करार देते हुए आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही फरीदकोट पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार शूटर मनप्रीत मनी के जीजा भोला सिंह, जो पहले ही फरीदकोट जेल में बंद है, को इस मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।

माना जा रहा है कि गैंगस्टर भोला सिंह ने ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर प्रदीप सिंह इन्सां की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस भोला के मामले की परतें खोलने में लगी हुई है। फरीदकोट पुलिस ने इस मामले में जिले के गांव हरी नौ के वासी पवनदीप सिंह उर्फ पवन को गिरफ्तार करके उस से 50 रौंद बरामद किए हैं। पवन पर आरोप है कि उसने प्रदीप सिंह इन्सां पर गोलियां चलाने वाले हमलावरों को रौंद मुहैया करवाए थे। पुलिस ने पवन का पांच दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। पहले से रिमांड पर चल रहे गोल्डी और मनी का रिमांड 25 नवम्बर तक हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।