
Delhi Airport Flight Updates: नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएँ अब पूर्णतः सुचारु हो गई हैं। हवाई अड्डा संचालन प्राधिकरण ने जानकारी दी कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़ी तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को उत्पन्न हुई अव्यवस्था अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। Delhi Airport News
शुक्रवार को स्वचालित संदेश विनिमय प्रणाली (एएमएसएस) में आई तकनीकी दिक्कत के कारण उड़ानों की योजना बनाने तथा उनके नियमन में बाधा उत्पन्न हुई थी। यह समस्या लगभग पंद्रह घंटे तक बनी रही, जिसके चलते बड़ी संख्या में उड़ानें देरी से रवाना हुईं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार देर रात बताया कि गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है और प्रणाली सामान्य रूप से संचालित हो रही है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अब निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं
हवाई अड्डा प्रबंधन ने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर जारी संदेश में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अब निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी एयरलाइन से समय-समय पर उड़ान स्थिति की पुष्टि करते रहें।” देश के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में शामिल दिल्ली आईजीआई प्रतिदिन लगभग 1,500 उड़ानों को संभालता है। एएमएसएस के ठप रहने से शुक्रवार को 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें कई का संचालन रद्द करना पड़ा। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार और असुविधा झेलनी पड़ी।
शनिवार सुबह भी उड़ान ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार, आगमन और प्रस्थान—दोनों श्रेणियों में 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये देरियाँ एएमएसएस की शेष समस्याओं से जुड़ी थीं या यातायात के पुनर्संतुलन का परिणाम थीं। सूत्रों के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी बढ़ने के बाद एटीसी को कई उड़ान योजनाएँ मैन्युअल रूप से तैयार करनी पड़ीं। एएआई ने प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की थी। देर शाम जारी आधिकारिक बयान में एएआई ने कहा कि “तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया है और सभी संदेश सामान्य रूप से संसाधित किए जा रहे हैं।” Delhi Airport News














