कोटा/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Rainfall Alert: चक्रवाती परिसंचरण के कारण बने मौसमी सिस्टम से हरियाणा,पंजाब में जहां बिखरी हुई बारिश चल रही है। वहीं राजस्थान के बूंदी के नैनवा में देश में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार बूंदी के नैनवा में पिछले 24 घंटे के दौरान 502 मिनी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कोटा, बांरां, बूंदी जिलों मे अत्यंत भारी बारिश दर्ज। परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश व आसपास के पूर्वी राज के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन भी राजस्थान से होकर गुजर रही है। Haryana Rainfall Alert
कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश व शेष भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। आईएमडी के मुताबिक भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की गतिविधियां दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राज के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश आगामी 4-5 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
दो चक्रवातीय परिसंचरण देंगे बल | Haryana Rainfall Alert
दूसरी तरफ मानसून ट्रफ इस समय अपनी सामान्य स्थिति से काफी दक्षिण और दिल्ली से दूर बनी हुई है। निचले स्तर पर यह बाड़मेर, कोटा, अशोकनगर होते हुए आगे पूर्वी इलाकों तक फैली है। लेकिन स्थितियाँ अब इसके उत्तर की ओर बढ़ने और राजधानी के करीब आने की बन रही हैं। अगले 4-5 दिन तक मानसून ट्रफ दिल्ली के आसपास रहकर मानसून गतिविधियों को फिर से सक्रिय कर सकती है।
उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और सटे राजस्थान पर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। वहीं, एक लंबा पूर्व-पश्चिम ट्रफ राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिणी यूपी होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैलेगा है। जहां एव और चक्रवातीय परिसंचरण विकसित हो रहा है। ये दोनों सिस्टम मिलकर मानसून ट्रफ को अगले 4 दिनों तक गंगीय मैदानी क्षेत्रों पर स्थिर रखेंगे।
दिल्ली में मध्यम बारिश
दिल्ली में आज केवल बिखरी और हल्की बारिश के आसार हैं। अगले हफ्ते की शुरूआत में दिल्ली के बेहद करीब रहेगा। 24 से 27 अगस्त के बीच दिल्ली में मध्यम से तेज बारिश और गरज-चमक के साथ पड़ने की संभावना है। हालांकि, 27 अगस्त से ट्रफ एक बार फि दिल्ली के दक्षिण में खिसक जाएगा और मानसून की गतिविधियाँ धीमी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें:– माता विमला इन्सां की पुण्यतिथि पर 7 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन