
Bihar Cabinet Women Scheme: नई दिल्ली। बिहार सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी रुचि अनुसार रोजगार प्रारंभ करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा कि नवंबर 2005 से ही राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती रही है। इसी क्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए कई पहल की गईं। उन्होंने कहा कि महिलाएँ आज अपने परिश्रम से न केवल बिहार की प्रगति में योगदान कर रही हैं बल्कि अपने परिवार की आर्थिक दशा भी सुधार रही हैं।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप में दिए जाएंगे। रोजगार आरंभ होने के छह माह बाद मूल्यांकन कर आवश्यकता अनुसार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा सकेगी।
सरकार सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित करना शुरू कर देगी। आवेदन प्रक्रिया और पूरी व्यवस्था ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित होगी, वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा।राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के उत्पादों की बिक्री हेतु हाट-बाज़ार भी विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि इस योजना से न केवल महिलाओं की स्थिति मज़बूत होगी, बल्कि बिहार में ही नए रोजगार अवसर भी उपलब्ध होंगे और लोगों को रोज़गार की तलाश में राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana
Haryana: हरियाणा के ये गांव करोड़पति बनने वाले है! देखें लिस्ट, सैनी सरकार ने उठाया ये कदम