बिहार के टॉपर्स को क्लीन चिट

Bihar, Topper, Ganesh, Clean Chit, Bihar Board, President, Annad Kishor

लखनऊ। मंगलवार को बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। नतीजे आते ही रिजल्ट पर विवाद शुरू हो गया। सबसे पहले इस बात पर विवाद हुआ कि बिहार बोर्ड के 64 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में फेल हो गए और अब ताजा विवाद बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को लेकर हुआ है।

रिजल्ट में कोई गडबडी की गुजाइं नहीं

वहीं बिहार शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आंनद किशोर ने भी गणेश को कलीन चिट दे दी है। उन्होनें कहा कि इस बार रिजल्ट में कोई गडबडी की गुजाइं नहीं है। उन्होंने गणेश  को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि गणेश की मेरिट पर किसी भी तरह से सवाल खडा नहीं किया जा सकता है।

गणेश कुमार झारखंड के गिरीडीह का रहने वाला है, लेकिन इंटर की पढ़ाई करने के लिए वह 250 किलोमीटर दूर बिहार के समस्तीपुर पहुंचा। यहां उसने रामनंदन सिंह जगदीश नारायण कॉलेज में 2015 में दाखिला लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।